दुनिया ने तजुर्बातो-हवादिस की शक्ल में
जो कुछ मुझे दिया है, लौटा रहा हूँ मैं
-साहिर
जो पल आकर गया नहीं वो
हुआ सुखन की मृदुमाला,
स्मृति के पन्नों को करके
चला सुनहरा मतवाला,
जो कुछ पाया, जो देखा है
सब कुछ ही ले आया हूँ,
मेरी पुस्तक अनुभव की है
छोटी-सी इक मधुशालाI
-पीयूष यादव
Moments which did not leave me became my poetry.They kept painting my memories in golden shades.
Whatever I have got and whatever I have seen, thus is before you. My book is an unpretentious madhushala of my inconsequential experiences.
-Peeyush Yadav
No Comments, Comment or Ping
Reply to “छोटी-सी इक मधुशाला”